हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में पिछले महीने ऊर्जा निगम के सेवानिवृत्त अवर अभियंता का एटीएम कार्ड बदल कर रकम निकालने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार, बीती दो जुलाई को ओम राठौर निवासी आर्यनगर गली नंबर दो ज्वालापुर को आर्यनगर चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसे निकालते समय एक टप्पेबाज ने शिकार बना लिया था।
मशीन से पैसे न निकलने पर उसने मदद का भरोसा दिलाया। एटीएम में पिन नंबर डलवाने के बहाने पासवर्ड देखा। बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदल दिया और फरार हो गया। बाद में खाते से 85 हजार रुपये निकलने पर धोखाधड़ी होने का पता चला। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।