देहरादून। उत्तराखंड के नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट पार्टी हाईकमान से मिली सौगात के बाद गदगद दिखाई दिए। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर महेंद्र भट्ट कि क्या प्राथमिकताएं रहेंगी, इसको लेकर उन्होंने सरकार के साथ बेहतर समन्वय और पार्टी के अंतिम छोर पर खड़े कार्यकर्ता को भी साथ लेकर चलने का संदेश दिया।
महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी हाईकमान एक सामान्य से कार्यकर्ता को चुनकर बड़ी जिम्मेदारी देती है और उनको चुना जाना भी इसका एक उदाहरण है। भट्ट ने कहा कि वो पार्टी में संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर काम करने के लिए तैयार है।
उन्होंने मदन कौशिक के कार्यकाल को भी बेहतर बताते हुए कहा कि भाजपा के पूर्व में रहे सभी प्रदेश अध्यक्षों ने बेहतर काम किया है और उनकी भी यही कोशिश रहेगी कि संगठन को मजबूत करने के लिए हरसंभव प्रयास करें। इस दौरान पार्टी के भीतर गुटबाजी और अनुशासनहीनता के सवाल पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि कई बार ये मामले सामने आते हैं लेकिन वो पूरा प्रयास करेंगे कि इस तरह के मामले पार्टी के भीतर दिखाई-सुनाई न दें। वहीं, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भट्ट ने कहा कि भाजपा उत्तराखंड में पिछले सभी चुनाव की तरह 2024 के दौरान भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।