पत्नी के नाजायज संबंध का शक बना हत्या का कारण
हरिद्वार। रात्रि में सोती हुई पत्नी को करंट लगाकर मौत की नींद सुलाने के आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर करंट लगाने संबंधी उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक जनपद के कोतवाली मंगलौर में मोहम्मद नदीम पुत्र हामिद निवासी लढौरा, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार ने 9 फरवरी को पुलिस को तहरीर देकर अपने पिता हामिद पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी लंढोरा मंगलौर के खिलाफ अपनी मां की करंट लगाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मुकद्मा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज होने के बाद एसएसपी ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया था। पुलिस टीम ने कस्बा लंढौरा स्थित घटनास्थल के आसपास सुराग तलाशे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपित को लंढोरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर करंट लगाने संबंधी उपकरण बरामद कर लिए हैं।
पुलिस पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे अपनी पत्नी पर शक था। पत्नी के कहने-सुनने में न होने पर विवाद होने पर आरोपित ने करंट लगाकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।