अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। टनकपुर में रेलवे ट्रैक के पास 28 जनवरी को अज्ञात महिला का शव मिला था। इस मामले में टनकपुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस के मुताबिक मृतका यूपी के भोजीपुरा थाने की निवासी थी। पूरे मामले में टनकपुर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने अपनी पत्नी की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा ने आज टनकपुर कोतवाली में पत्रकारों के समक्ष मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला मुस्कान भोजीपुरा की रहने वाली थी। पोस्टमॉर्टम में मृत्यु की वजह गला घोंटना पाया गया। जांच के दौरान पाया गया कि महिला भोजीपुरा क्षेत्र की निवासी थी और जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भोजीपुरा थाने में दर्ज की गई थी।
पुलिस जांच में पाया गया कि महिला मुस्कान अपने पति रिजवान के साथ टनकपुर क्षेत्र में आई थी। महिला के पति से पूछताछ की गई जिसमें उसने कबूल किया कि उसने ही शक की वजह से अपनी पत्नी की हत्या की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पति ने कबूल किया है कि वह हत्या के उद्देश्य से अपनी पत्नी को टनकपुर लाया था और मौका देखकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। पुलिस ने पूरे मामले में आरोपी रिजवान के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।