दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने बहू का सिर मुड़वा कर इलाके में घुमाया। इससे भी ससुराल वालों का दिल नहीं भरा, तो वे बहू को बेसुध होने तक पीटते रहे। इसके बाद आरोपी बेहोशी की हालत में मायके के पास नहर के करीब विवाहिता को फेंक गए। इसकी जानकारी उसके मायके वालों को हुई तो वे फौरन थाना अकराबाद पहुंचे और अपनी बेटी पर हुए अत्याचार की शिकायत की। इस मामले में ससुराल पक्ष के दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक अलीगढ़ के अकराबाद थाना क्षेत्र के गांव पिलखना में दहेज लोभी पति अलीमुद्दीन ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मार-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद उसने महिला का सिर मुंडवाकर घर से बाहर घुमाया। आरोपी ने पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। महिला के बेहोश होने पर आरोपी उसे किदौली इलाके के करीब नहर में फेंक गए। लोगों ने घटना की जानकारी विवाहिता के मायके पक्ष को दी। मायके वालों ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि पीडि़त महिला हाथरस के गांव किदौली की है। उसकी शादी अकराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा पिलखना निवासी अलीमुद्दीन से 5 साल पहले हुई थी। दंपती का एक बेटा भी है। आरोप है कि उसका पति आए दिन दहेज में रुपयों की मांग करता है। इसी को लेकर वह मारपीट करता रहता है। दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपी पति ने महिला को मारपीट कर अधमरा कर दिया, फिर उसके सिर के बाल मुंडवा दिए और हाथ की उंगली भी काट दी। आरोप है कि महिला के ससुराल पक्ष के लोग कभी पचास हजार तो कभी एक लाख रुपये दहेज की मांग करते थे।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति अलीमुद्दीन, ससुर बाबूद्दीन, सास तहसीन, ननद सबीला सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।