खाने में बाल निकलने पर नाराज पति ने अपनी पत्नी को गंजा कर दिया। विवाहिता ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज अधिनियम समेत तमाम अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्रांतर्गत मिलक गांव की रहने वाली 30 वर्षीय सीमा का आरोप है कि वह शुक्रवार रात घर में खाना बना रही थी। इस दौरान उसने पति को खाने के लिए थाली दी। थाली में बाल निकल आया। आरोप है कि इस पर पति जहीरउद्दीन, देवर जमीरउद्दीन व सास जुलेखा खातून ने गाली गलौज करते हुए विवाहिता के साथ मारपीट की। विवाहिता के बाल काट कर उसे गंजा कर दिया। घटना के बाद विवाहिता ने पूरे मामले में पुलिस को कार्रवाई के लिए शिकायत पत्र सौंपा है।
विवाहिता की माने तो उसकी शादी करीब 7 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में 15 लाख रुपए की मांग के चलते उसे प्रताड़ित किया जाता था। फिलहाल, विवाहिता से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने दहेज अधिनियम समेत अन्य धाराओं में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।