अपनी पत्नी की निर्ममतापूर्वक हत्या करने वाले पुजारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 ईंटें भी बरामद की हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया। बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी कई वर्ष बीत जाने के बाद भी मां नहीं बन पाई। इसके चलते पुजारी ने योजना बनाकर मंदिर में ही स्थित कुएं में पत्नी के पैरों में ईट बांधकर उसे कुएं में फेंक दिया और घटना को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया, ताकि वह पत्नी के मरने के बाद दूसरी शादी कर पाए। घटना वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगजी का बड़ा बगीचा के पास स्थित वेंकटेश मंदिर की है।
वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वेंकटेश मंदिर के पुजारी नारायण प्रपन्नाचार्य उर्फ नवीन शर्मा की पत्नी वैजयंती शर्मा 32 वर्ष उर्फ झुन्नी का शव मंदिर के कुएं से बरामद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी। मृतका के पिता जनार्दन शर्मा निवासी बिहार ने शनिवार को अपने दामाद नवीन और उसकी मां सुनैना देवी के खिलाफ हत्या कर सबूत मिटाने समेत कई आरोपों में कोतवाली वृंदावन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने रविवार सुबह नवीन को बड़े बगीचा के पास से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 ईंटें भी बरामद की हैं। बताया जा रहा है कि मृतका के मां न बन पाने के कारण आरोपी ने दूसरी शादी करने के उद्देश्य से घटना को अंजाम दिया था। दरअसल, बीते दिनों पूर्व वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित वेंकटेश मंदिर के पुजारी नारायण प्रपन्नाचार्य उर्फ नवीन शर्मा द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उसकी पत्नी संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं गायब हो गई है। उसके बाद अगले ही दिन पुजारी ने पुलिस को सूचना दी कि मंदिर में स्थित कुएं में उसे कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। जब पुलिस ने कुएं की तलाशी ली तो उससे पुजारी की पत्नी वैजयंती का शव मिला। पुलिस ने जब मामले की गहनता से जांच की तो पता चला कि वैजयंती को उसके पैरों में ईंट बांधकर पुजारी ने कुएं में धक्का दिया था। वैजयंती के पिता ने थाना वृंदावन में पुजारी और उसकी मां पर वैजयंती की हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मां नहीं बन पाने पर पत्नी को पैरों में ईंट बांधकर कुएं में डाला,हुई मौत


