पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र में हुई एक व्यक्ति की मौत का पुलिस ने खुलासा किया है। कोतवाली पटेल नगर पुलिस का कहना है कि अवैध संबंधों के चलते पत्नी और उसके प्रेमी मिलकर पति की हत्या की। अपनी करतूत को छिपाने के लिए पत्नी पति की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रिश्तेदारों के साथ शव को लेकर अस्पताल पहुंची थी। घटना पर संदेह होने पर पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं पर जांच की। जांच में सामने आया कि पिछले कई सालों से मृतक की पत्नी और चचेरा भाई एक दूसरे के संपर्क में थे और दोनों को पति ने पहले भी रंगे हाथ पकड़ा था। जिसके बाद उसे ठिकाने लगाने की साजिश रची गई।
16 दिसंबर को महंत इंद्रेश अस्पताल से एक डेथ मेमो कोतवाली पटेल नगर को मिला था। शव के पंचायतनामा की कार्रवाई के दौरान मृतक के गले में निशान और कानों से खून का आना पाया गया, जिससे मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाए जाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में मृतक की हत्या किए जाने के संदेह के मद्देनजर मृतक के भाई सुमित की तहरीर के आधार पर कोतवाली पटेल नगर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों ने मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से घटना के संबंध में जानकारी लेते हुए संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर हिरासत में लिया। मृतक के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ में मृतक की पत्नी और मृतक के चचेरे भाई के बीच प्रेम प्रसंग होने की जानकारी पुलिस को मिली। जिस पर मृतक की पत्नी और उसके चचेरे भाई को पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उनके द्वारा रात में मृतक का चुन्नी से गला दबाकर उसकी हत्या किया जाना स्वीकार किया गया।
इस दौरान चचेरे भाई का और भाई की पत्नी से प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस बात का पता भाई को चलने पर उनके बीच आपस में विवाद हो गया। जिसके बाद चचेरा भाई घर छोड़कर चला गया। घर छोड़कर जाने के बाद भी दोनों आपस में मिलते जुलते रहते थे और फोन पर लगतार एक दूसरे के संपर्क में थे। कुछ समय बाद चचेरा भाई उनके घर के पास ही अलग कमरा लेकर रहना लगा। दोनों घर अगल बगल में होने के कारण दोनों फिर मिलने लगे। मृतक की पत्नी और प्रेमी एक दूसरे से शादी करना चाहते थे, जिसके लिए दोनों ने मृतक को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।
15 दिसंबर की देर रात आरोपी ड्यूटी पर था। इस दौरान मृतक की पत्नी द्वारा उसे व्हाट्सएप कॉल कर पति के काफी नशे में होने और उसे रास्ते से हटाने की बात कहकर घर पर बुलाया। जिस पर आरोपी अपनी बाइक से मृतक के घर की ओर गया, इस दौरान मोहल्ले में काफी रोशनी हो रखी थी। इसलिए आरोपी ने पहचाने जाने के डर से मोहल्ले के ट्रांसफार्मर की ओसीबी बंद कर दी, जिससे मोहल्ले की लाइट चली गई। उसके बाद आरोपी सीधे घर पहुंचा, जहां मृतक बच्चों के साथ सो रहा था। इस दौरान मृतक की पत्नी बच्चों को उठाकर ऊपर वाले कमरे में ले गयी और बच्चों को ऊपर वाले कमरे में छोड़कर नीचे आ गयी।
काफी नशे में होने का फायदा उठाकर आरोपी ने दरवाजे के पीछे टंगी चुन्नी से उसका गला दबा दिया। मृतक ने खुद को छुड़ाने का प्रयास करने पर और मृतक की पत्नी ने उसके सिर को कई बार बैड के सिरहाने पर पटका, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद दोनों आरोपियों ने चुन्नी से उसकी गला दबा कर उसकी हत्या कर दी। जिसके बाद पत्नी पति की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर रिश्तेदारों के साथ शव को लेकर अस्पताल पहुंची थी। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।