बेटी का बलात्कार कराने वाली आरोपिता की पुलिस कस्टडी से सफेदपोश क्यों परेशान, जानिए वजह

हरिद्वार। अपनी ही नाबालिग बेटी का अपने कथित प्रेमी दोस्तों से यौन शोषण कराने की आरोपित भाजपा की पूर्व नेत्री की तीन दिन की पुलिस रिमांड मंजूर होने के बाद आज पुलिस ने जेल जाकर आरोपिता को अपनी कस्टडी में ले लिया है। पुलिस अब आरोपिता को जांच के लिए मथुरा और आगरा ले जा सकती है। जहां यात्रा के दौरान दोनों स्थानों पर होटल में बच्ची के साथ दरिंदगी की गयी थी।


ये मामला को पुलिस का है, किन्तु पूर्व भाजपा नेत्री के तीन दिन की कस्टडी रिमांड पर बाहर आने के साथ ही कुछ सफेदपोशों की मांथे पर पेशानी के बल पड़ गए हैं। उनके दिलों की धड़कने बढ़ गयी हैं। कारण की यदि पूछताछ में आरोपित भाजपा नेत्री ने पुलिस के समक्ष सच ऊगल दिया, तो कई सफेदपोशों के नकाब हटना तय है।


मामले की जांच एसआईटी कर रही है। आरोपिता के मोबाइल भी जांच में है। जिससे भी बहुत कुछ राज सामने आ सकते हैं। उस राज से भी पर्दा उठ सकता है की एक साधारण सी महिला ने चंद दिनों में ही एक साधारण से कार्यकर्ता से महिला जिलाध्यक्ष तक का पद कैसे प्राप्त कर लिया।


सूत्रों के मुताबिक उस नेता का भी नाम सामने आ सकता है, जिसने नेत्री को चार पहिया गाड़ी उपहार स्वरूप भेंट की थी और समय-समय पर नेताओं को खुश करने के लिए नेत्री का इस्तेमाल किया। सूत्रों की माने तो एक बड़े नेता का प्रतिष्ठान नेत्री के घर जैसा था। दिन-रात किसी भी समय नेत्री की बेरोकटोक एंट्री थी। वहीं इस घटनाक्रम से पूर्व डामकोठी मंे एक बड़े भाजपा नेता को भाजपा नेता ने ही रंगरेलियां मनाते हुए पकड़ लिया था। कुछ और खास नेता हैं जिनकी महिला के साथ नजदीकियां थी।

यही कारण है कि महिला के गिरफ्तार होने के बाद कुछ सफेदपोशों ने आरोपिता को बचाने के खासे प्रयास किए, किन्तु एसएसपी की कार्यशैली के कारण उनके अरमानों पर पानी फिर गया। अब देखना दिलचस्प होगा की भाजपा नेत्री से पुलिस क्या-क्या राज उगलवाती है। क्या कुछ सफेदपोश जिन्होंने आरोपिता को अपनी सफलता के लिए इस्तेमाल किया उनके चेहरे से नकाब उतरता है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *