जेदहादियों ने भेजी धमकी भरी विडियो
हरिद्वार। उप्र वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन और इस्लाम छोड़ हिन्दू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र नारायण त्यागी को उनकी पुस्तक मोहम्मद के प्रकाशन के बाद से ही देश के अंदर व सीमापार से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद जितेन्द्र त्यागी की सुरक्षा को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
बीते रोज जितेन्द्र त्यागी को एक ही दिन में तीन बार सीमापार से जान से मारने कि धमकी भरी कॉल आईं। धमकी देने वालों ने जितेन्द्र नारायण त्यागी का सर कलम करने के साथ ही उनके परिवार को भी खत्म करने की धमकी दी है। इस बात का खुलासा करते हुए वसीम रिजवी उर्फ जितेन्द्र त्यागी ने खुद मीडिया को वह आडियो, विडियो भेजा है जिसमंे उन्हें व उनके परिवार को गालियां देते हुए जन से मारने कि धमकी दी गई।
जितेन्द्र नारायण त्यागी ने बताया कि इस्लाम के नाम पर जेहादी किस कदर उनकी जान के पीछे पड़े हुए हैं। उन्होंने सीमा पार से उनके व्हाट्सएप नम्बर पर आईं वह विडियो भी उपलब्ध कराई जिसमें चाकू छुरियांे के साथ प्रदर्शन करते दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फोन पर धमकी देने वाली ने कहा कि यह सब चाकू छुरियां उनके व उनके परिवार के कतल के लिए ही रखी गई है, बस मौके का इंतजार है।