देश से जेहाद मुक्ति के लिए वसीम रिजवी धार्मिक यात्रा पर निकले

हरिद्वार। जितेन्द्र नारायण त्यागी ऊर्फ वीसम रिजवी अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत आज हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन के बाद बद्रीनाथ की यात्रा पर निकले। यात्रा का उद्देश्य देश से लव, लैंड व नशा जेहाद से भारत को मुक्ति दिलाना व देश में समान काननू लागू करवाना है।


हरकी पैड़ी पर मां गंगा का पूजन करने के बाद अपनी पहली धार्मिक यात्रा पर निकले जितेन्द्र नारायण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहाकि वे अपने सनातन धर्म को मानने वाले साथियों के साथ बदरीनाथ की यात्रा पर निकले हैं। सनातन धर्म को आत्मसात करने के बाद यह उनकी पहली धार्मिक यात्रा है। उन्होंने कहाकि इस संकल्प यात्रा का उद्देश्य एक देश एक कानून, देश से लव, लैंड व नशा जेहाद से भारत को मुक्ति दिलाना है। उन्होंने कहाकि भारत के पड़ोसी देश सनातन धर्म को मिटाने की साजिश रच रहे हैं। उनकी कोशिश गजवा ए हिंद की है। देश में जेहाद चलाया जा रहा है, जो कि भारत के लिए भविष्य में बड़ा खतरा उत्पन्न कर सकता है।


उन्होंने कहाकि उत्तराखण्ड में भी लव जेहाद तेजी के साथ फैल रहा है। युवाओं को नशा परोसा जा रहा है। जिस कारण से युवा पीढ़ी भटक रही है। कहाकि कुछ लोग अपने धर्म के रिति रिवाज की आड़ में भारतीय संविधान को दर किनार कर अपना धार्मिक कानून चला रहे हैं। जिससे समाज में वपरेशानियां उत्पन्न हो रही हैं। इस दौरान स्वामी आनन्द स्वरूप, विनोद महाराज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *