हरिद्वार। नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक लक्सर क्षेत्र के थाना खानपुर में 14 फरवरी की शाम को एक 7 वर्ष की लड़की गांव के मंदिर पर आयोजित भण्डारे में जा रही थी। इसी दौरान ग्राम प्रह्लादपुर लक्सर निवासी जसवीर उर्फ जॉनी बच्ची को बहला फुसलाकर गांव के पास गन्ने के खेत में ले गया। जहां आरोपित ने बच्ची के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। बच्ची द्वारा शोर मचाने पर खेत के पास से गुजर रहे गांव के कुछ लोगों ने आरोपित को पकड़ लिया और थाना खानपुर ले आये तथा घटना के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी। थानाध्यक्ष खानपुर ने तहरीर के आधार पर पोक्सो अधिनियम के तहत आरोपित जसवीर उर्फ जॉनी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर आज न्यायालय में पेश किया, जहां संे आरोपित को जेल भेज दिया गया।

बच्ची से बलात्कार की कर रहा था कोशिश, आरोपी को जेल भेजा


