हरिद्वार। पुहाना इकबालपुर मार्ग पर स्थित दवाई के गोदाम में देर तड़के अचानक धुंए के साथ आग की लपटें निकलनी शुरू हो गइर्, जिसकी सूचना पर पहुंची दमकल की टीम में कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
रविवार को पुहाना इकबालपुर मार्ग पर स्थित दवाई गोदाम में सुबह 3 बजे पड़ोस में रहने वाले लोगों ने धुआं उठता देखा। धुआं उठता देख जब तक वह गोदाम स्वामी को जानकारी दी, तब तक आग ने अपना रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दमकल व पुलिस को देते हुए आग पर काबू पाए जाने का प्रयास किया। आग लगी देख आसपास की फक्ट्रियो के संचालकों में भी हड़कंप की स्थिति बनी रही।
सूचना पर पहुंची दमकल की अलग-अलग तीन गाडि़यों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद गोदाम की दीवार तोड़कर आग पर काबू पाया, तब तक गोदाम में रखा दवाइयों का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। गोदाम के इंचार्ज आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि दवाइयों के बॉक्स जलकर राख हो चुके हैं। अभी तक नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। भगवानपुर फायर इंचार्ज केशव दत्त तिवारी ने बताया कि 26 टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया गया है। साथ ही नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है।