तीन बच्चों की मां मकान मालिक के नाबालिक बेटे के संग फरार हो गई। मामला उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के किच्छा का है। फरार हुआ नाबालिग घर में रखें गहने एवं हजारों की नगदी भी अपने साथ ले गया।
नगर के एक वार्ड में किरायेदार बनकर आई तीन बच्चों की मां अपने मकान मालिक के नाबालिग लड़के को बहला फुसलाकर लापता हो गई। लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि उसका पति कमरा खाली नहीं कर रहा है।
बताते हैं कि डेढ़ महीने पहले उसके घर पर किरायेदार आया जिसके तीन बच्चे थे। किराएदार की पत्नी ने मकान मालिक के नाबालिग बेटे को अपने जाल में फंसा लिया, इसके बाद मकान मालिक का बेटा महिला के सॉन्ग फरार हो गया तथा घर में रखें सोने के जेवरात वह करीब 42000 की नकदी लेकर फरार हो गया।


