हरिद्वार। कोतवाली क्षेत्र के गंगा घाट पर दो पक्षों में चले लाठी डंडे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में लाठी डंडों के साथ दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी की और कांच की बोतल भी फेंकी। पुलिस को मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।
फिलहाल पुलिस अपने स्तर से इस घटना के बारे में पता लगा रही है। बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात कोतवाली क्षेत्र के हाथी पुल इलाके में एक दुकान के बाहर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद जमकर लाठी डंडे चले। गंगा घाट किनारे हुई इस मारपीट से वहां मौजूद पर्यटकों में भी अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान किसी ने मोबाइल से मारपीट का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।