हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र में विगत 6 दिनों से लापता हुए व्यक्ति का पता ना चल पाने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को पथरी थाने का घेराव करते हुए पुलिस से लापता व्यक्ति को को जल्द से जल्द ढूंढने की मांग की।
बता दें कि थाना पथरी क्षेत्र के गांव एकड़ कला निवासी शिव कुमार की शादी कुछ वर्ष पहले हुई थी। अचानक पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके चलते शिव कुमार अपनी पत्नी को लेकर एक्कड़ कला गांव उसके घर छोड़ने आया था। उसी दिन से शिवकुमार गायब हो गया। परिजनों ने बताया कि 5 जुलाई को शिव कुमार की गुमशुदगी पथरी थाने में दर्ज कराई थी। आज 6 दिन बीत जाने के बाद भी शिव कुमार का कोई पता नहीं चल पाया। शिव कुमार की गुमशुदगी को लेकर तेलीवाला गांव के परिजन व ग्रामीणों ने पथरी थाना पहुंच कर थाने का घेराव करते हुए शिवकुमार को शीघ्र ढूंढ़ने की मांग की।
परिजनों व ग्रामीणों का आरोप है कि शिवकुमार के ससुराल वालों ने उसको गायब किया है, लेकिन पुलिस का कहना है कि शिवकुमार जिस दिन अपनी पत्नी को छोड़ने एक्कड़ कला गांव आया था उसी दौरान कैमरे की फुटेज की जानकारी व ग्रामीणों की जानकारी से यह पता चला कि शिवकुमार अपनी पत्नी को छोड़ने के बाद किसी ऑटो रिक्शा में बैठकर वहां से निकल गया था। उसके बाद वह घर क्यों नहीं आया उसकी पुलिस जांच कर रही है। शिव कुमार का शीघ्र पता लगा लिया जाएगा।
थाने का घेराव करने वालों में इस मौके पर शिव कुमार के पिता वेदपाल, अक्षय, टीना, मिथुन, धर्म सिंह, नूर आलम, जान आलम, अशोक, रविंदर, मोनू आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण प्रमुख थे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर शिवकुमार का जल्द पता नहीं चलता है तो वे रोशनाबाद डीएम कार्यालय पर धरना देंगे।