जाल में फंसा ऋषिकेश में खरीदी थी जमीन
हरिद्वार। लूटरों को भी लूटने वाला लूटरों का सरदार कहलाता है। तीर्थनगरी हरिद्वार में भी भगवाधारण करने वाले कुछ सरदार मौजूद हैं। बावजूद इसके वे स्वंय को सबसे बड़ा धर्मात्मा, त्यागी कहलाने और प्रदर्शित करने में पीछे नहीं हैं।
देश का अरबों रुपया लूट कर विदेश भाग जाने वाले विजय माल्या को भी लूटने वाले भगवाधारी इस तीर्थनगरी में विराजमान हैं। सूत्रों की माने तो तीर्थनगरी हरिद्वार में एक ऐसा भगवाधारी मौजूद हैं, जिसने विजय माल्या जैसे ठग को अपने जाल में फंसाकर ऋषिकेश में कुछ वर्ष पूर्व उसी के पैसों से जमीन क्रय की थी। जिसके विवरण का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।
बता दें कि यह संत धर्म के कार्यों को करने से अधिक दिखावे में विश्वास करते हैं। कई लोगों को ये करोड़ों का अपनी ठग विद्या के द्वारा चूना लगा चुके हैं।


