हरिद्वार। तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली रुड़की क्षेत्र में ग्राम जलालपुर निवासी मोहम्मद माजिद का सोशल मीडिया पर अवैध अस्लाहे के साथ विडियो वायरल हो रहा था, जिसका संज्ञान लेते हुए कोतवाली रुड़की पुलिस ने आरोपित मोहम्मद माजिद उम्र 19 वर्ष को नन्दा कालोनी अण्डरपास से तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।