हरिद्वार। 4 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड यात्रा के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से हुड़दंग, अराजकता, धार्मिक उन्माद और शांतिभंग न हो, इसलिये हरिद्वार पुलिस ने पूरे जिले में वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया है। साथ ही इसके अलावा यातायात डायवर्जन भी जारी कर दिया है। कांवड यात्रा में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। कांवड यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने में पुलिस बल कोई कोर कसर नहीं रखना चाहता।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कावंड यात्रा को कुशल पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पूरे जिले में वृहद स्तर पर बाहरी एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर सत्यापन अभियान चलाया है। सत्यापन अभियान में पुलिस का मेन मोटिव नकारात्मक एवं आपराधिक घटनाओं में लिप्त समाज के बीच छिपे तत्वों को बाहर निकालना है ताकि धर्मनगरी आपराधिक तत्वों की शरण स्थली न बने।
पुलिस ने गत 2 महीने की कार्रवाई में 44733 सत्यापन किये हैं। जिनमें 7826 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 1511 लोगों को गिरफ्तार किया गया। 6640 का नगद चालान की व 16.92 लाख रूपये का संयोजन शुल्क वसूला गया। राज्य सरकार में 2186 चालान कोर्ट भेजे गए तथा अन्तर्राज्यों में 1764 सत्यापन भेजे गये हैं। पुलिस की कार्रवाई निरन्तर जारी है।