पुलिस ने दबोचे दो वाहन चोर, 14 दुपहिया वाहन बरामद

हरिद्वार। जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने एवं सक्रिय गैंगों को सलाखों के पीछे भेजने के लिए पुलिस ने विशेष टीमें गठित की है। इस दौरान पुलिस ने शहर एवं देहात क्षेत्र से 14 चोरी के वाहनों को बरामद करते हुए संलिप्त चोरी गैंग का खुलासा किया गया है।


पुलिस ने वर्धमान इण्डस्ट्रीयल एरिया के पास खण्डहर में दबिश देते हुए 02 शातिर चोरों विशाल धीमान व शाहआलम को दबोचा। पुलिस टीम ने मौके पर खंडहर में ही छिपा कर रखे गए चोरी के 14 दोपहिया वाहनों को भी बरामद किया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वे अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहन चोरी करते हैं। पकड़े गए आरोपित अपने दो अन्य साथियों के साथ खंडहर में इकट्ठा होकर चुराए गए वाहनों को ठिकाने लगाने लिए प्लान बना रहे थे, लेकिन अचानक पुलिस की दबिश की आहट भांप दोनों अन्य साथी मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।


बरामद सभी वाहन अलग-अलग स्थान से चुराए गए थे। जिनके पार्ट्स निकाल कर अभियुक्त उन्हें कबाडियांे को सस्ते में बेच देते थे। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम विशाल धीमान उर्फ लिली पुत्र अनिल निवासी बहादरपुर सैनी थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार व शाहआलम उर्फ भूरा पुत्र मौ. हक्कम निवासी जैनपुर मतलूबपुरा को0 लक्सर जिला हरिद्वार बताए। आरोपित विशाल के खिलाफ विभिन्न थानों में 7 मुकद्में व आरोपित शाहआलम उर्फ भूरा के खिलाफ विभिन्न थानों में 5 मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 12 बाइक व 2 स्कूटी बरामद कीं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *