हरिद्वार। बहादराबाद पुलिस ने दुपहिया वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की आठ बाईकें बरामद की हैं। इतना ही नहीं आरोपित घरों से छोटा-मोटा सामान भी चोरी किया करते थे। आरोपित पैसों की तंगी के चलते वाहन चोरी के धंध में उतरे। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 15 अप्रैल को ग्राम रोहालकी किशनपुर निवासी अलग-अलग पीडि़तों ने अपनी बाइक, मोबाईल फोन, पर्स व डीएल तथा 16 अप्रैल को बेगमपुर बहादराबाद निवासी व्यक्ति ने अपनी बाइक चोरी के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर अज्ञाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कमर कसी और मुखबिरों को सक्रिय करने के साथ चैकिंग अभियान चलाया। चैकिग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास से पुलिस ने दो संदिग्धों को दबोचा। जिनके पास से चुराया गया पर्स, नगदी, ड्राईविंग लाईसेन्स, मोबाईल फोन व चोरी की बाइक बरामद हुई।
बरामद पैसों व मोटर साईकिल के बारे में सख्ती से पूछने पर आरोपितों ने चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली।
आरोपितों ने बताया कि वह दोनो दोस्त हैं और आर्थिक तंगी के चलते छोटी-मोटी चोरी करने की योजना बनाकर बहादराबाद व हरिद्वार क्षेत्र से बाइक व घर से सामान चोरी कर राहगिरों को बेच देते थे। आरोपियों की निशांदेही पर पुराना पथरी पावर हाउस खण्डर से पुलिस ने छह और बाईकें बरामद कीं। पकड़े गए आरोपितों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम पते आदित्य उम्र 18 वर्ष व मोन्टी उम्र 21 वर्ष निवासीगएा रोहालकी थाना बहादराबाद, हरिद्वार बताए। पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए आरोपितों का चालान कर दिया है।


