हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक दुपहिया शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर 8 दुपहिया वाहन बरामद किए हैं।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान कोतवाली में दर्ज बाइक चोरी संबंधी मुकदमे में बेरियर नंबर 06 से आगे रेगुलेटर पुल के पास से चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने सात अन्य चोरी की बाईक बरामद की। पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गई बाईकों को दादूपुर गांव से पहले आयशा कॉलोनी में बने खंडहरनुमा फ्लैट में बरामद कीं।
आरोपित का नाम गौरव उर्फ नीशू पुत्र राजीव कुमार स्टेट बैंक कालोनी कस्बा धामपुर थाना धामपुर जिला बिजनौर उ.प्र. बताया गया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।


