विनोद धीमान
हरिद्वार। पथरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नकली अल्ट्राटेक सीमेंट से भरा ट्राला बादशाहपुर गांव से पकड़ा है। जिसमें अल्ट्राटेक सीमेंट के 300 कट्टे बरामद हुए। जब पुलिस ने चालक से सीमेंट का बिल मांगा तो चालक कोई भी बिल पत्र नहीं दिखा पाया। पुलिस ड्राइवर समेत ट्राले को चौकी ले आई और पुलिस विधिक कार्यवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक पथरी पुलिस को सूचना मिली थी बादशाहपुर में अल्ट्राटेक कंपनी का डुप्लीकेट सीमेंट से भरा एक ट्राला जिसका नंबर यूपी 15 ईटी 4147 खड़ा है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर अल्ट्राटेक सीमेंट से भरे 18 टायरा ट्रक को पकड़ लिया। ट्रक ड्राइवर कादिर से जब पुलिस ने सीमेंट के कागज मांगे तो ड्राइवर पुलिस को एक भी बिल पत्र नहीं दिखा पाया।
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि वह यह सीमेंट उत्तर प्रदेश के मोदीपुरम निवासी विशु चौधरी के यहां से 600 बैग्स भरकर लंढौरा निवासी रणवीर परमार के कहने पर लेकर आया था, जिसमें से उसने 300 कट्टे इसरार सीमेंट स्टोर के यहां पर उतार दिए थे और 300 बैग्स अन्य दुकानदार के यहां पर उतारने के लिए फोन का इंतजार कर रहा था। पुलिस ने चालक से रणवीर परमार का नंबर लेकर फोन पर बात की और चौकी बुला लिया और दोनों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
इस संबंध में जब अल्ट्राटेक के ऑफिसर से बात की गई तो उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए बताया कि यह माल हमारा नहीं है। यह रिपैकिंग का सीमेंट है, जो अदर स्टेट से आया है। नकली होने के चांसिज है। वही कंपनी के डीलरों ने बताया की इस तरह की हरकत यूपी के गाजियाबाद मोदीपुरम दिल्ली, मेरठ से हो रही है, जो नामी ग्रामीण कंपनियों का की पैकिंग का माल भरकर उत्तराखंड के कई जिलों में ओने पाने दामों में दुकानदारों को बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं।
वहीं पुलिस का कहना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट से भरी गाड़ी को पकड़ा गया है। ड्राइवर के पास सीमेंट का कोई बिल नहीं था। गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।