हरिद्वार। पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में 2 आरोपितों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की 3 बाइक बरामद की हैं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस ने घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने के मामले एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक रायसी लक्सर निवासी सुरेंद्र ने पथरी थाने में तहरीर देकर बाइक चोरी के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बाइक चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपितों को सुभाषगढ तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोनों ने कुछ दिन पहले काठा पीर से व हरिद्वार सिडकुल क्षेत्र से मोटरसाइकिलें चुराई गई थीं। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 3 बाइक बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सावेज पुत्र मुरसलीन निवासी नगला खुर्द थाना लक्सर व वाजिद पुत्र इसरार निवासी घड़ी संधीपुर कोतवाली लक्सर बताए।
वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान निवासी एक महिला ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर में घुसकर मोबाइल चोरी किए जाने के संबंध में पुलिस को तहरीर देकर मुकद्मा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित को नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। आरोपित को नाम हारून पुत्र गुलजार निवासी मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर हरिद्वार बताया गया है। पुलिस ने आरोपितों का चालान कर दिया है।