प्रभावशाली लोगों की बांदी बना पुलिस प्रशासन, पीडि़त ने लगायी पुलिस महानिदेशक से गुहार

हरिद्वार। प्रभाव के आगे पुलिस प्रशासन नतमस्तक होकर कार्य कर रहा है। इसकी बानगी मां मंशा देवी मंदिर कथित ट्रस्ट मामले में दिखायी दी। जहां नगर कोतवाली पुलिस ने वादी का पक्ष सुने बिना ही एकतरफा कार्यवाही करते हुए अपनी रिपोर्ट तैयार कर उच्च अधिकारियों का प्रेषित कर दी। जिसके विरोध में वादी वासू सिंह ने नगर कोतवाली पुलिस पर दबाव में कार्य करने और उनकी प्राथमिकी दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए व अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस महानिदेशक को पत्र दिया है। पत्र की प्रतिलिपि वासू सिंह ने एसएसपी व एसपी हरिद्वार को भी प्रेषित की है।


पुलिस महानिदेशक को दिए पत्र में वासू सिंह ने कहाकि उन्होंने अपंजीकृत मां मंशा देवी ट्रस्ट के संबंध मंे कई पत्र नगर कोतवाली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिए। जिसमें पुलिस ने एक पक्षीय कार्यवाही करते हुए यह रिपोर्ट दी की वादी दबाव बनाने के लिए इस प्रकार के कार्य कर रहा है। उन्होंने पत्र में कहाकि सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा जांच करने मंे कहीं भी यह नहीं पाया गया की मां मंशा देवी ट्रस्टं भी अस्तित्व में नहीं है। उन्होंने कहाकि नगर कोतवाली पुलिस द्वारा प्रार्थी की सुनवाई न करते हुए एकपक्षीय सुनवाई प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर की जा रही है।


वासू सिंह ने पत्र मंे कहाकि उच्च न्यायाल के 3 जनवरी 2012 के आदेश के अनुसार जिलाधिकारी व एसएसपी हरिद्वार मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य चले आ रहे हैं। बावजूद इसके कथित ट्रस्टी अनिल शर्मा ने प्रार्थी के विरूद्ध बिना उक्त अधिकारियों की अनुमति के मुकद्मा दर्ज कराया। उन्होंने कहाकि अनिल शर्मा को मुकद्मा दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं है। वासू सिंह ने कहाकि अनिल शर्मा ने स्वंय को मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट का ट्रस्टी बताते हुए मुकद्मा दर्ज कराया है, जबकि उक्त ट्रस्ट आज की तिथि तक अस्तित्व में ही नहीं है। उन्होंने कहाकि नगर कोतवाली पुलिस ने जांच में आज तक उन्हें सम्मलित नहीं किया है और न ही उक्त तथ्यों को अपनी रिपोर्ट में शामिल किया गया है।


वासू सिंह ने पत्र के माध्यम से उनका मुकद्मा दर्ज करने के आदेश नगर कोतवाली को देने, फर्जी दस्तावेजों के आधार पर ट्रस्ट बनाने वाले दोषियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज करने के साथ अपनी जाने को खतरा बताते हुए सुरक्षा मुहैय्या कराने की मांग की है। उन्होंने कहाकि पुलिस प्रभावशाली लोगों के दबाव में कार्य कर रही है। जिस कारण से मुझे किसी भी झूठे मुकद्में में फंसाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *