देश के उत्थान में अपनी अहम् भूमिका निभा रहा वैश्य समाजः संजय गुप्ता

वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया


हरिद्वार।
वैश्य बन्धु समाज, मध्य हरिद्वार की कार्यकारिणी का विस्तार कर शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन मध्य हरिद्वार के होटल में किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा महाराज अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया गया। समारोह की अध्यक्षता नीरज कुमार गुप्ता एवं संचालन तेज प्रकाश साहू द्वारा किया गया। विदित हो कि विगत दिनों वैश्य बन्धु समाज, मध्य हरिद्वार के द्विवार्षिक चुनाव में नीरज कुमार गुप्ता अध्यक्ष, राजीव गुप्ता महामंत्री एवं लोकेश गुप्ता कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।


समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि देश में वैश्य समाज अलग-अलग फोरम से अपनी गतिविधियों का संचालन करते हुए देश के उत्थान में अपनी अग्रिणी भूमिका निभा रहा है। उन्होने कहा कि समाज का अंतिम लक्ष्य अपने व्यक्तियों के लिए अच्छे और खुशहाल जीवन को बढ़ावा देना है। उन्होनें कहा कि समाज के प्रति हमारा दायित्व बिल्कुल उसी तरह है जैसा कि हमारा अपने परिवार के प्रति दायित्व होता है। उन्होंने कहा कि हमारा ये परम कर्तव्य होना चाहिए कि हम समाज के प्रति अपने दायित्व को पूरी तरह से निभाएं, हमें जो कुछ समाज से मिला है वह समाज को लौटाएं। उन्होनें कहा कि व्यक्ति के बनने में जितना योगदान उसके परिश्रम का होता है उतना ही हमारे सामाजिक ढांचे का होता है। पूर्व विधायक ने कहा कि वे वैश्य समाज के प्रत्येक व्यक्ति के सुख-दुख में सदैव उनके साथ खड़े है।


अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता ने कहा कि देश के लिए वैश्यों का योगदान हजारों वर्षो से चला आ रहा है। हम वैश्य महाराजा अग्रसेन के वंशज है। उन्होने कहा कि एक सामाजिक प्राणी होने के नाते हमें अपनी जड़ों को मजबूत करने की आवश्यकता है। समाज रूपी जड़े ही देश को एक बनाए रखने और आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका का निर्वहन करती है। उन्होंने कहा कि समाज लोगो से मिलकर बनता है। यदि लोगो का चरित्र, व्यवहार, रहन सहन अच्छा होगा तो निःसन्देह सशक्त समाज की नीव रखी जायेगी।


इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विशाल गर्ग एवं संजय अग्रवाल ने कहा कि विश्व में कोरेना जैसी महामारी के फैलने के समय मध्य हरिद्वार वैश्य समाज ने अपने समाज के ही नही वरन् हरिद्वार की समस्त जनता को हर सम्भव सहायता पहंुचाने का काम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *