यदि आप सर्दी, खांसी व जुकाम से पीडि़त हैं तो ये स्वादिष्ट चूर्ण खाकर इस बीमारी से निजात पा सकते हैं।
चूर्ण बनाने की विधि
सोंठ 20 ग्राम, पीपर 5 ग्राम, काली मिर्च 5 ग्राम, मुलेठी 10 ग्राम, देसी गुड़ 150 ग्राम में मिला के चना बराबर गोली बना लें। दिन में 4 वार दो दो गोली चूसे। इससे शर्दियों की सर्दी, खांसी नहीं होगी।
बहुत उत्तम गोलियां बनती है व स्वादिष्ट होती हैं। इसे बूढ़े, बच्चे, जवान सभी सेवन कर सकते है। कई बार का अनुभूत हैं।
बनाये ओर लाभ लंे जो गोली नहीं बना सकते बो बना के रख लंे और अंदाज से लेकर खा सकते हैं।
Vaid Deepak Kumar Adarsh Ayurvedic Pharmacy* *Kankhal Hardwar* *aapdeepak.hdr@gmail.com**9897902760*