स्वास्थ्य के लिए वरदान है टमाटर, सेवन कई रोगों में हैं कारगर

टमाटर को यूं तो सब्जी और सलाद के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। किन्तु इसके अलावा टमाटर कई रोगों में भी फायदा पहुंचाता है। इसके सेवन से कई रोगों से निजात के लिए लाभ लिया जा सकता है।
1ः- टमाटर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फास्फोरस और विटामिन सी पाया जाता है। एसिडिटी की समस्या होने पर टमाटरों की खुराक बढ़ाने से इस समस्या से निजात मिलता है।
2ः- टमाटर में काफी मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है, जो हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
3ः- टमाटर खाने से पाचन शक्ति बढ़ती है और गैस की समस्या भी दूर होती है।
4ः- डॉक्टरो के अनुसार टमाटर के नियमित सेवन से श्वास नली बिल्कुल साफ रहती है और खांसी, बलगम की शिकायत खत्म होती है।
5ः- बच्चों को सूखा रोग होने पर टमाटर का रस पिलाने से फायदा होता है। साथ ही ये उनके तेजी से विकास में भी मदद करता है।
6ः- गर्भवती महिलाओं के लिए भी सुबह एक गिलास टमाटर के रस का सेवन फायदेमंद होता है।
7;- डाइबिटीज व दिल के मरिजों की सेहत के लिए टमाटर बहुत उपयोगी होता है।
8ः- अगर पेट में कीड़े होने की शिकायक हो, तो सुबह खाली पेट टमाटर में पिसी हुई काली मिर्च लगाकर खाने से कीड़े मर कर निकल जाते हैं। आप चाहे तो काली मिर्च डले हुए टमाटर का सूप पी सकते हैं।

*Vaid Deepak Kumar**Adarsh Ayurvedic Pharmacy* *Kankhal Hardwar* *aapdeepak.hdr@gmail.com**9897902760*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *