उत्तराखंड के सीमांत जिले चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रविवार को 10.27 मिनट पर भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये। ये झटके जिले के अलग-अलग क्षेत्र में महसूस किये गये हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र से के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.7 एवं गहराई 5 किमी मापी गई है। भूकंप का केंद्र बिंदु गोपेश्वर और जोशीमठ के मध्य था। भूकंप के झटके से किसी भी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। चमोली में एक माह पूर्व भी भूकंप के झटके महसूस किये गए थे।


भूकंप से फिर डोली उत्तराखंडकी भूमि
