गणपत सैनी
हरिद्वार। मेहराज पत्नी रिजवान निवासी बंदा रोड माहीग्रान ने कोतवाली रुड़की पर तहरीर दी की उनके पति रिजवान द्वारा उनकी 11 वर्षीय पुत्री के साथ घर पर अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी की गई। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में कोतवाली रुड़की पर तत्काल मुकदमों पंजीकृत किया गया तथा विवेचना उपनिरीक्षक विशाखा असवाल के सुपुर्द की गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विवेचक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी रिजवान पुत्र हाशिम निवासी बंदा रोड माही ग्राम को घर के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।

बेटी के साथ करता था अश्लील हरकतें, गिरफ्तार


