हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली में दर्ज मामलों में अदालत ने उर्मिला सनवर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कर दिया है। इसके साथ ही निष्कासित पूर्व भाजपा विधायक सुरेश राठौर की भी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस जल्द ही उर्मिला सनावर की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
विदित हो कि उर्मिला सनावर के लिखाफ मार्च 2025 में पूर्व विधायक सुरेश राठौर की बेटी ने उर्मिला और एक अन्य युवक पर आपत्तिजनक फोटो वायरल करने का आरोप लगाते हुए रानीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि उर्मिला इन फोटो के जरिए उसे ब्लैकमेल कर रही है। इस मामले में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि उर्मिला को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था।
इस बीच पुलिस ने उर्मिला के खिलाफ कोर्ट से वारंट प्राप्त कर लिया है। रानीपुर पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला उर्मिला सनावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उर्मिला की तलाश कर रही है। ब्लेकमेलिंग का ही एक मामला सुरेश राठौर ने भी ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराया था। इस मामले में भी उर्मिला वांछित हैं। उर्मिला की तलाश में पुलिस जुटी हुई है, किंतु उर्मिला सनावर का कुछ पता नहीं है।


