चंद घंटों में पिता-पुत्र की मौत से परिवार में कोहराम, क्षेत्रवासी गमजदा
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र के काशीपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आयी है। जहां इकलौते बेटे की मौत से परेशान पिता ने फांसी लगाकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली।
बताया जाता है कि रंजीत धाकड़़ पुत्र जगराम धाकड़ का 15 वर्ष का इकलौता बेटा सक्षम काफी समय से बीमार चल रहा था। बीमारी के कारण आज सुबह उसकी मौत हो गयी। बेटे की मौत से गमजदा पिता ने भी बेटे की मौत के कुछ घंटों बाद फांसी लगा ली। जिस कारण उसकी भी मौत हो गयी। कुछ ही घंटों में पिता और पुत्र की मौत के कारण परिवार में कोहराम मच गया। बतातें हैं कि रंजीत अपने बेटे से अत्यधिक प्यार करता था। जिस कारण वह उसकी मौत का सहन नहीं कर सका। और उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली।


इकलौते बेटे की मौत से परेशान पिता ने फासंी लगा आत्महत्या की


