मेडिकल कालेज मुद्दे पर आक्रामता से जनता को सच्चाई बताएं कांग्रेसीः उपेन्द्र

मेडिकल कालेज व हाॅस्पिटल का श्रेय लेने का भाजपा पर लगाया आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने पत्र
हरिद्वार।
नगर निगम के पूर्व पार्षद उपेन्द्र कुमार ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतीम सिंह को पत्र लिखकर जगजीतपुर में निगम की भूमि पर बनने जा रहे मेडिकल/हाॅस्पिटल कालेज के निर्माण का श्रेय लेने की होड़ का श्रेय भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर लगाया है। पत्र में उन्होंने कहाकि यदि किसी को इसका श्रेय जाता है तो वह निगम की मेयर अनीता शर्मा हैं। क्यों की उनके द्वारा की निगम की भूमि को मेडिकल कालेज के लिए उपलब्ध करायी गयी है। इसके लिए प्रथम किश्त के तौर पर केन्द्र सरकार ने 25 करोड़ की राशि अवमुक्त भी कर दी है।
उपेन्द्र कुमार ने कहाकि इस हाॅस्पिटल व मेडिकल कालेज के निर्माण से स्थानीय जनता को फायदा मिलेगा। इलाज के लिए उन्हें अब दूसरे शहरो ंमें नहीं जाना पड़ेगा। इसके साथ ही आसपास की सभी विधानसभा सीटो ंके लोगों को इसका फायदा मिलेगा। उन्होंने कहाकि भाजपा मेडिकल कालेज व हाॅस्पिटल निर्माण का श्रेय स्वंय लेने के लिए जोर-शोर से प्रचार में लग गयी है। जबकि कांग्रेस इस मुद्दे पर चुप है। कुद पार्षद व मेयर सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाले हुए हैं, किन्तु वह नाकाफी है। उन्होंने कहाकि जबकि इस मुद्दे पर स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी इस मामले को गंभीरता से न लेते हुए मौन धारण किए हुए हैं। पूर्व पार्षद ने कहाकि होना यह चाहिए की कांग्रेस को इस मुद्दे पर आक्रामकता दिखाते हुए जनता के सामने सच्चाई रखनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीण इलाको ंमे कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अध्यक्षों के साथ सह अध्यक्षों की नियुक्ति किए जाने पर जोर दिया। उन्होंने कहाकि कांगेस की मजबूती के लिए जहां युवा नेताओं को तरजीह दिए जाने की आवश्यकता है वहीं वरिष्ठ कांग्रेसियों को भी सक्रिय किए जाने के प्रयास किए जाने चाहिए। इस पत्र की प्रतिलिपि उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को भी भेजी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *