अनियंत्रित बाइक रेलिंग से टकराई,एक बच्चे की मौत,3 घायल

सड़क किनारे लगी रेलिंग से बाईक के टकराने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई,जबकि बाइक सवार बच्चे के पिता और दादा-दादी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 की मदद से रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के जौरासी जबरदस्तपुर गांव निवासी इंतियाज सुबह अपने पिता तालिब, मां मुनिबा और बेटे सैफ के साथ यूपी के देवबंद में दवाई लेने गया था। सभी लोग एक ही बाइक से वापस आ रहे थे। जैसे ही बाइक मंगलौर कस्बे से कुछ आगे पीरपुरा गांव को जाने वाले रास्ते के पास हाईवे पर पहुंची। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क किनारे लगी रेलिंग से जा टकराई. हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।

हादसे की सूचना मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने सैफ को मृत घोषित कर दिया। वहीं, हादसे में इंतियाज, उसके पिता तालिब और मां मुनिबा की हालत गंभीर देखते हुए सभी को हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद से गांव में मातम का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *