भांजे के अंतिम संस्कार के दौरान मामा की चाकू मारकर हत्या

हरिद्वार। पश्चिमी अंबर तालाब में बुधवार की देर रात आग की घटना में झुलसे एक युवक की मौत के बाद गुरुवार को हुए उसके अंतिम संस्कार के दौरान मृतक के मामा की उसके ही चाचा ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। एक ही परिवार में लगातार दो मौतों से कोहराम मच गया।

जानकारी के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पश्चिम अंबर तालाब निवासी राजेश पुंडीर बीड़ी-सिगरेट के होलसेल कारोबारी हैं। बुधवार रात करीब ढाई बजे उनके मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से गोदाम में रखा सामान जलकर खाक हो गया। इसी दौरान उनका बेटा कुणाल (22) लपटों की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया। गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

गुरुवार को कुणाल का अंतिम संस्कार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित रघुनाथ प्लांट के पास श्मशान घाट पर किया जा रहा था। इसी दौरान वहां मौजूद लोगों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मृतक कुणाल के मामा सुरेश उर्फ सोनू निवासी सहारनपुर और चाचा नमन उर्फ विक्की के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि नमन ने चाकू निकालकर सोनू पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।

खून से लथपथ सोनू को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी नमन मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार में मातम छा गया।

Facebook

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *