इतिहास साक्षीः सनातन धर्म को मिटाने की चाह रखने वाले स्वंय मिट गए
हरिद्वार। डीएमके के नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म विरोधी बयान के बार उनका विरोध लगातार जारी है। लोग बयान के बाद स्टालिन पर रासुका लगाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही स्टालिन जैसे नेताओं को देश की एकता व सद्भावना के लिए घातक बता रहे हैं। इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता व लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनके खिलाफ तत्काल मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है।
वरिष्ठ भाजपा नेता संजय गुप्ता ने कहाकि स्टालिन की मति भ्रमित हो गई है, इसी कारण से वह सनातन धर्म की तुलना मच्छर और डेंगू से करने लगे हैं। उन्होंने कहाकि इतिहास इस बात का साक्षी है कि सनातन धर्म पर अनगिनत आघात किए गए, किन्तु सनातन की ध्वजा हमेशा लहराती रही। कहाकि सनातन शाश्वत है और सनातन को मिटाने का ख्वाब देखने वाले न जाने कितने ही धूल धूसित हो गए। उन्होंने कहाकि सनातन को धरती से समाप्त करने के मनसूबे पालने वाले स्टालिन को यह ज्ञात नहीं है कि सनातन धर्म शाश्वत है और शाश्वत कभी समाप्त नहीं होता। हां इतना जरूर है कि शाश्वत को मिटाने का ख्याल पालने वाले अवश्य ही समाप्त हो जाते हैं।
वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहाकि स्टालिन का बयान उनका प्रलाप है। आई.एन.डी.आई.ए गठबंधन में अभी दरार पड़ने लगी है और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता से घबराकर विपक्ष ऐसे अनर्गल बयान दे रहा है, जो की एक क्षूद्र राजनीति का उदाहरण है। उन्होंने कहाकि विपक्ष सत्ता पाने के लिए समाज को बांटने की राजनीति पर उतारू होना शुरू हो गया है। बावजूद इसके 2024 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से विपक्ष को करारी शिकस्त देकर पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे।
उन्होंने कहाकि विपक्ष बहुसंख्यक समुदाय पर प्रहार कर अल्पसंख्यकों का वोट पाने की चाह पाल रहा है, जबकि लोकतंत्रा में विश्वास रखने वाला देश का प्रत्येक नागरिक ऐसे समाज को बांटने व घृणा फैलाने वालों को जरूर सबक सिखाएगा। उन्होंने कहाकि सनातन शाश्वत है और रहेगा। इसको मिटाने की चाह रखने वाले अवश्य ही मिट जाएंगे।