हरिद्वार। देहरादून जनपद के डोईवाला केे लच्छीवाला क्षेत्र से स्विफ्ट कार में युवती को जबरन बैठाकर ले जाने की सूचना पर तुरंत हरकत में आई सीपीयू ने कार समेत दो युवकों को हरिद्वार चंडी घाट चैराहे पर पकड़ लिया। पुलिस ने अगवा की गयी लड़की को गाड़ी से बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग का निकला। आरोपी चालक ने अपना नाम संदीप पुत्र राजपाल सिंह व दूसरे का नाम रितिक पुत्र राजेश निवासीगण कोटद्वार बताया। पकड़े गए युवक राजेश और युवती का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा है। पकड़े गए दोनों युवकों व युवती को बेलवाला चैकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।