हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चलते टेंपो से पांच दिन पहले वरिष्ठ पत्रकार की बेटी से लाखों के गहने उड़ा लेने के मामले में पुलिस ने टप्पेबाज गिरोह की दो शातिर टप्पेबाज महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह में शामिल एक पुरुष टप्पेबाज अभी भी फरार है।
बता दें कि बीती 6 जून की शाम सुनीता पत्नी विकास निवासी श्रवणनाथ नगर कोतवाली नगर हरिद्वार अपने घर से टेंपो में अपनी कुछ ज्वेलरी लेकर शोरूम आ रही थी। इसी दौरान रास्ते में टेंपों में कुछ अज्ञात महिलाओं ने उनकी ज्वेलरी चोरी कर ली थी। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा दर्ज कराया था। सीसीटीवी फुटेज और ऑटो वालों से पूछताछ के आधार पर मामले की जांच कर रही पुलिस ने इस मामले में हरियाणा की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं के नाम रचना पत्नी जिले और राजकुमारी पत्नी राजू हैं। दोनों हरियाणा के पलवल की रहने वाली हैं। कोतवाल महेश जोशी ने बताया की पकड़ी गई महिलाओं के पास से चोरी किए गए कुछ जेवर एवं आधार कार्ड बरामद हो गए हैं। महिलाओं का एक साथी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


