आरोपियों के कब्जे से गाडी के स्पेयर पार्ट बरामद
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली पुलिस ने गाडी के पार्टस के गोदाम में चोरी कर रहे दो आरोपितों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में से एक को इसी माह जिला बदर किया था। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर कोतवाली पुलिस को आज सलेमपुर महदूद में महदूद स्थित गाड़ी के पार्ट्स के गोदाम से दो चोरों द्वारा चोरी करने की सूचना मिली। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गोदाम स्वामी व अन्य की मदद से दोनों आरोपितों को रंगेहाथों धर दबोचा। आरोपितों के कब्जे से 71 बुलेरो पार्ट बरामद किए। आरोपितों ने पूछताछ में अपने नाम व पते सरफराज पुत्र रिजवान, साहिल पुत्र खुर्शीद निवासीगण दादूपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार बताए हैं।
आरोपित साहिल को पुलिस ने चुनाव के दृष्टिगत गुंडा एक्ट के आरोप में एक माह के लिए जिलाबदर किया था। पुलिस ने साहिम के खिलाफ चोरी के साथ आदेश को उल्लंघन के आरोप में भी मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।