अनियंत्रित कंटेनर की दो वाहनों को मारी जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा आज सुबह गदरपुर में हुआ।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह गदरपुर के झगड़पुरी बाईपास के पास एक कंटेनर ने अनियंत्रित होकर दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद कंटेनर का चालक मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।