हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने चोर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को धर दबोचा। पुलिस ने दोनों का चालान कर जेल भेज दिया है।
सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तारी किया है। इन चोरों ने 26 फरवरी व 1 मार्च को दो बाइकों पर हाथ साफ किया था। गुरुवार सुबह आईएमसी चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 26 फरवरी को चुराई गई यूके 08 एके 7487 को पकड़ा। पुलिस ने आरोपी सौरभ निवासी बिजनौर हाल निवासी सलेमपुर से पूछताछ की तो उसने चोरी की एक और वारदात को अंजाम देने की बात कबूली। जिसके बाद पुलिस ने ओम कुमार निवासी सलेमपुर को पकड़ा और उसकी निशानदेही पर 1 मार्च को चुराई गई बाइक संख्या यूपी 12 एडी 8393 को बरामद किया। पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया है।