देहरादून। डयूटी को लेकर लापरवाही बरतने व बिना सूचना दिए डयूटी से लगातार अनुपस्थित रहने पर एसएसपी देहरादून ने कड़ा संज्ञान लिया। उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस लाईन में तैनात महिला ए एस आई सुनीता व मुख्य आरक्षी ना०पु० मुकेश बंगवाल को ड्यूटी से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित रहने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।


इन दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज;एसएसपी ने किया निलंबित
