हरिद्वार। भीड़ भाड़ वाले इलाकों से लोगों के हाथ से मोबाइल छीनकर फरार होने वाले गैंगे के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 13 मोबाइल भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक 3 सितम्बर को अज्ञात बाइक सवार युवकों द्वारा भीड़ में मोबाइल छीनकर भाग जाने के सम्बन्ध में रानीपुर कोतवाली में मुकद्मा दर्ज किया गया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने सर्विलांस व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। मंगलवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों को पेट्रोप पम्प के पास शिवालिक नगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त वाहन व लूट के 02 मोबाईल बरामद किए। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेह पर लूट व चोरी किए अन्य 11 मोबाईल भी बरामद किये गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम राज तिलक पुत्र धूम सिंह निवासी किरतपुर, बिजनौर उ.प्र. हाल पता सिडकुल व मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी ब्रहमपुरी सिडकुल बताए। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।