हरिद्वार। घर में घुसकर मोबाइल चोरी करने के दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार पुत्र भरपूर सिंह निवासी ग्राम लक्सर ने घर से मोबाइल चोरी होने के संबंध में लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मेटाडोर तिराहा लक्सर से दो आरोपितों को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम दीपक पुत्र शेर सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 ग्राम लक्सर कोतवाली लक्सर हरिद्वार व समीर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम रायपुर कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।


