हरिद्वार। एटीएम तोड़ कर नगदी निकालने का प्रयास कर रहे दो बदमाशों को रात्रि गश्त पर रहे सिपाही व होमगार्ड ने बहादुरी हुए धर दबोचा। दोनों बदमाशों के पास से देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद कर दोनों का चालान कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक रात्रि के समय जिले के रुड़की कोतवाली क्षेत्र स्थित ढडेरा में लगे इंडियन एटीएम में दो बदमाश घुस गए और एटीएम तोड़ कर नगदी निकालने का प्रयास करने लगे, तभी रात्रि गश्त पर निकले एक सिपाही प्रदीप भंडारी व होमगार्ड महक सिंह की नजर उन दोनों बदमाशों पर पड़ गई। इससे पहले कि बदमाश नगदी चुराकर भागते दोनों जवानों ने बहादुरी दिखाते हुए बदमाशों को लपक लिया। घटना की सूचना दोनों जवानों ने कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों बदमाशो को पकड़कर कोतवाली लाई।
पूछताछ में दोनों बदमाशों की पहचान रोशन पुत्र मकमूल व वसीम पुत्र कयूम निवासी मच्छर हेड़ी थाना नकुड जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप मेे हुई। पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे से देशी तमंचा, 01 जिंदा कारतूस व आलानकब बरामद कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।