एक भवन के निर्माणाधीन लेंटर के गिर जाने से दो मजदूरों के दब जाने की खबर है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची एवं राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घटना उधमसिंह नगर जिले के खटीमा पीलीभीत की है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। संयुक्त टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अभीतक टीम ने मलबे में फंसे एक मजबूर को बाहर निकाला है, जो गंभीर रूप से घायल था, जिसे तत्काल 108 की मदद से सरकारी हॉस्पिटल में भेजा गया है।
वहीं, मौके पर पहुंचे खटीमा सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक निर्माणाधीन भवन का लेंटर गिर गया है। जिस पर तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है। एक घायल को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। दूसरे को निकालने के प्रयास तेज किए जा रहे हैं।