हरिद्वार। कनखल थाना क्षेत्र में होली पर दो गुटों की आपस में भिडंत हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तलवारें चल गईं। आपसी विवाद में दो युवकों के चोट आई है। मामले का वीडि़यो वायरल होते ही पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ बलवा समेत अन्य संगीन धाराओं मे मुकद्मा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक एक पक्ष के शानू सरदार ने झगड़े के दौरान तलवार निकाल कर चला दी। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी लाठी-डंडे निकाल लिए। तलवार चलाने के बाद दोनों ओर से मामला गरमा गया। बताया जा रहा है कि शानू सरदार की तलवार लगने से एक युवक घायल हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जुगजीतपुर पुलिस चौकी ने 12 आरोपियों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है। पुलिस वारल वीडियों के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान कर रही है।


