घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 02 तमंचे, जिंदा कारतूस, 11 मोबाइल व नगदी बरामद
हरिद्वार। कोतवाली रूड़की पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग गैंग के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, दो तमंचे, कारतूस, 11 मोबाइल व नगदी बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक 16 सितम्बर को यश चौधरी निवासी ग्राम अकरवास कानैनी जिला बुलंदशहर एवं हर्षिता बिष्ट पुत्री देवेंद्र सिंह बिष्ट निवासी गली नंबर 22 कृष्णा नगर रुड़की ने स्कूटी सवार दो व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर झपट्टा मारी कर दो मोबाइल छीन कर ले जाने के संबंध में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपितों को नहर पटरी से ए टू जेड जाने वाले रास्ते से धर दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से घटना में प्रयुक्त स्कूटी, 02 तमंचे, 02 जिन्दा कारतूस, 11 मोबाइल व नगदी बरामद की।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दोनों लग्जरी लाइफ जीने के शौकीन हैं। अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए मोबाइल स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देते थे। आरोपितों के नाम पते सलमान निवासी भारत नगर निकट त्यागी स्कूल थाना कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार व समीर निवासी गुलाब नगर जमा परचून वाले की दुकान के पास कोतवाली गंगानगर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए उनका चालान कर दिया है।