हरिद्वार। बस की इंतजार में चंडी चौक पर खड़ी एक महिला का पर्स छीनकर भाग रहे दो युवकों को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के पास से पर्स बरामद कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्रांप पीली पढ़ाव, मीठी बेरी हरिद्वार निवासी अंजू देवी पत्नी सीता राम चंडी चौक पर बस की इंतजार में खड़ी थी। तभी दो युवक मलिा का पर्स छीनकर भागने लगे। वहां मौजूद पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों युवकों को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने अपना नाम अनिल पुत्र तेजू उर्फ तेजपाल निवासी रामपुर थाना झिंझाना शामली व अर्जुन पुत्र सुरेश कुमार निवासी दुर्गा नगर भूपतवाला बताए। तलाशी लेने पर युवकों के पास से महिला का पर्स बरामद हुआ। पुलिस कर्मियों ने महिला को उसका पर्स वापस कर दिया। जिस पर महिला ने सीपीयू उप निरीक्षक रमेश कुमार, उप निरीक्षक धर्मवीर, कांस्टेबल सुनील तोमर व सुशील का आभार जताया।


महिला का पर्स छीनकर भाग रहे दो दबोचे


