हरिद्वार। दो भाईयों के बीच बढ़ा विवाद मारपीट मेे बदल गया,मारपीट भी इस क़दर कि चोटिल हुए दोनो भाई उपचार के लिए गए अस्पताल मेे भी भिड़ बैठे और अस्पताल को लड़ाई का अखाड़ा बना दिया। घटना जिले के लक्सर क्षेत्र के एक गांव की है।
जानकारी के मुताबिक पिरान कलियर थाना क्षेत्र के बेडपुर गांव निवासी दो सगे भाई गुल सितार और औरंगजेब में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की दोनों के बीच मारपीट हो गई। वहीं,मारपीट में घायल दोनों भाई उपचार कराने रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां फिर से दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और जमकर लात घूसे चले। इस बीच उनके चाचा शौकीन भी आ पहुंचे। इस बात से एक भतीजा नाराज हो गया और उसने चाचा पर पक्षपात का आरोप लगाया। जिसके बाद फिर से दोनों भाईयों के बीच बहस शुरू हो गई। इसी बीच एक भतीजे ने चाचा पर भी हमला कर दिया।
जिसके बाद देखते ही देखते परिवार दो गुटों में बंट गया और दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले। दोनों ओर से पथराव भी किया गया। इस दौरान अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही। जबकि, अस्पताल से चौकी मात्र दस कदम की दूरी पर है। इस बवाल में कोई भी बीच-बचाव के लिए नहीं आया और ना ही मौके पर पुलिस कर्मी। जबकि मौके पर कुछ होमगार्ड मौजूद थे, जो तमाशबीन बने रहे।


